जीतो लेडीज विंग की राखी स्पेशल कार्यशाला आयोजित
Headline News
Loading...

Ads Area

जीतो लेडीज विंग की राखी स्पेशल कार्यशाला आयोजित

इको फ्रेंडली राखी एवं लिफाफे मेकिंग वर्कशॉप में महिलाओं ने सीखी इको फ्रेंडली राखी, 
लिफाफे एवम डेकोरेटिव चीज़े बनाना 
  उदयपुर/राजस्थान।। सामाजिक संस्थान जीतो लेडिज विंग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को इको फ्रेंडली राखी एवं लिफाफे मेकिंग कार्यशाला का आयोजन मार्बल भवन में आयोजित हुआ। जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि संयोजिका अंजलि सुराना के मुख्य संयोजन में इस वर्कशॉप में राखी एवम लिफाफे मेकिंग एक्सपर्ट मंजुला मेहता ने लौंग, इलायची, कालीमिर्च, पिस्ता, तथा नारंगी, तरबूज, खरबूज, भिंडी के बीज, एवम घर में उपलब्ध सामग्री से सुंदर राखी बनाना सिखाया साथ ही घर में उपलब्ध कागज, फैंसी लेस, सितारे, स्टोन, फूल से सुंदर द्गठ्ठ1द्गद्यशश्चद्ग बनाना सिखाया गया। 
 वही इस कार्यशाला में पुरानी या अनुपयोगी चीजों से आकर्षक उपरने, पोटली, पूजा थाली आदि चीज बनाना सिखाई। एक बैच में 30 महिलाओं एवम लड़कियों ने भाग लिया, दूसरा बैच जल्दी शुरू होगा। 
 इस अवसर पर चीफ सेक्रेटरी प्रीति सोगानी, रेखा जैन, आशा अदा कोठारी, सुरभि बोल्या, श्वेता जैन, चयनिका गलुंडिया, रुचि चोरडिया आदि ने भी भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments