एक पाकिस्तानी नौजवान ने 70 साल की उम्र दराज़ कनाडाई ख़ातून से शादी कर ली। दुल्हा नईम का कहना है 2017 में उनका राब्ता कनाडाई खातून से फेसबुक के ज़रिए हुआ था नईम ने उनकी शक्ल ओ सूरत से मुतास्सिर होकर खातून को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी जो की उन्होने कुबूल कर ली थी।
फ्रेंडशिप का सिलसिला लाइक कमेंट से बढ़कर तवील चैट में तब्दील हो गया और कब एक दूसरे के आशिक और माशूक बन गए पता ही नहीं चला।
Long Distance रिलेशनशिप की तड़प से आजिज़ आकर नईम ने खातून को शादी का पैगाम भेज दिया जिसे उन्होने बखुशी कुबूल कर नईम को अपना राहे हयात का हमसफर चुन कर उनके लिए कनाडा की शहरियत का रास्ता भी हमवार कर दिया।