उदयपुर/राजस्थान।। बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा आज पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक वैलेंटाइन डे का विरोध किया गया। बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बजरंग सेना मेवाड़ संस्कृति सनातन को बचाने के लिए सूरजपोल चौराहे पर वैलेंटाइन डे के विरोध स्वरूप कार्डों की होली जलाई गई एवं युवाओं को संदेश दिया गया की हम हमारे उन सैनिकों को भी याद करें जो पुलवामा में आज के दिन वीरगति को प्राप्त हुए थे।
बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा इसी दिन को याद करते हुए कार्डों की होली जलाने के पश्चात पुलवामा के शहीद 40 वीर सैनिकों को मनोज आचलिया के वाचन के पश्चात श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही मातृ पितृ पूजन दिवस को पूजन दिवस के रूप में तुलसी के पौधों का चौराहे पर ही वितरण किया गया।
कार्यक्रम में महंत लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, एडवोकेट निर्मल पंडित, मुकेश सिंह रावत, जितेंद्र जैन, हेमंत सालवी, वीरेंद्र सिंह यदुवंशी, गणेश व्यास, सुरेश टहलरामानी, राजकुमार खंडेलवाल, सुरेश खुराना, कुमार रूपचंदानी, बसंती देवी वैष्णव, कविता राजपूत, वीणा राजगुरु, सुमन जैन, लीला शर्मा, सपना देवड़ा, वंदना राठौड, रीना यदुवंशी, मंजू गंधर्व, दिव्यम कुमावत, राहुल सिंह सोलंकी, गर्वित सिंह देलावत, अजय सालवी, राहुल गमेती, मोहित सिंह देलावत, लक्ष्य वाधवानी, राहुल राव,दिलीप पंवार, कुसुम सुहालका, दिलीप वैष्णव, नारायण वैष्णव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।