ओडिशा के राउरकेला के सौमेंद्र जेना ने 17 साल की कड़ी मेहनत से एक साधारण घर से दुबई के लग्जरी बंगले तक का सफर तय किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी के दो पहलुओं को दिखाते हुए तस्वीरें साझा कीं—पहली, उनका छोटा सा पुश्तैनी घर और दूसरी, दुबई का उनका आलीशान बंगला। जेना के पास आज Porsche Taycan और G Wagon Brabus 800 जैसी लग्जरी कारें हैं, लेकिन यह सफर आसान नहीं था।
वित्तीय क्षेत्र में मशहूर कंटेंट क्रिएटर जेना इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स को फाइनेंस से जुड़ी जानकारी देते हैं। उनका कहना है कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि मेहनत और समर्पण ही मंजिल तक पहुंचाते हैं। उन्होंने लोगों से सवाल किया, "सफलता में समय लगता है, आपका बहाना क्या है?"