अब अगर आप सड़क पर चल रहे किसी भी वाहन के मालिक का नाम जानना चाहते हैं, आपको टाइप करना है VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर और भेजना है 9166391836 पर, कुछ ही देर में आपको रिटर्न मेसेज प्राप्त होगी जिसमें वाहन स्वामी का नाम, वाहन किस क्षेत्र का है और गाड़ी के माड्ल का नाम प्राप्त हो जाएगा.........
इससे आपको...... ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और एक्सीडेंट करने वाले या जिस वाहन का एक्सीडेंट हुआ है उनकी कम्पलेंट करने या शिनाख्त करने में मदद मिलेगी।
जैसे VAHAN MH12GFXXXX बहुत अच्छा संदेश है, कृपया इस नम्बर को मोबाइल मे सेव करें एवं अन्य लोगों तक भी पहुंचाए........ अपनी गाड़ी का नंबर भी ट्राई करें..A digital India begining यही तो है अच्छे दिन।
