Breaking News
Loading...

योग का तब तक कोई मतलब नहीं जब तक कि शराब पर पूर्ण पाबंदी ना लग जाए - नीतीश कुमार

    योग का तब तक कोई मतलब नहीं जब तक कि शराब की खरीद-बिक्री पर पूर्ण पाबंदी ना लग जाए नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्राचीन अनुशासन योग का तब तक कोई मतलब नहीं जब तक कि शराब की खरीद-बिक्री पर पूर्ण पाबंदी ना लग जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में कदम उठाने का आग्रह किया। पालामऊ जिले में एक मीटिंग में नीतीश ने कहा कि योग एक प्राकृतिक क्रिया है मगर एक शराबी इसे नहीं कर सकता है। योग तब तक बेमतलब है जब तक शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी ना लग जाए। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह बचपन से योग कर रहे हैं मगर उन्होंने कभी इसका प्रचार नहीं किया।