बिहार में नकल करते कैमरे में कैद हुए टीचर
बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला के बाद भी सूबे की शिक्षा व्यवस्था में घोटालों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। विद्यार्थियों के बाद अब तो गुरुजी भी नकल कर परीक्षा पास करने में मस्त हैं। ऐसा ही एक मामला दरभंगा में सामने आया है।
दरभंगा के प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय में अनट्रेंड नियोजित शिक्षक डिप्लोमा इन प्राइमरी एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा में नकल का खुला खेल चला। परीक्षा देने 437 नियोजित शिक्षक केंद्र पर पहुंचे थे। गुरूजी नकल करने में इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी यह हरकत कैमरों में कैद हो गई है।
हालांकि, बाद में जब उन्हें अपनी करतूत के कैमरे में कैद हो जाने का आभास हुआ तो वे मीडिया से दुव्यर्वहार पर उतर आए और कहा कि जो करना है, कीजिए, हम तो ऐसे ही परीक्षा देंगे।
बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोटाला के बाद भी सूबे की शिक्षा व्यवस्था में घोटालों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। विद्यार्थियों के बाद अब तो गुरुजी भी नकल कर परीक्षा पास करने में मस्त हैं। ऐसा ही एक मामला दरभंगा में सामने आया है।
दरभंगा के प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय में अनट्रेंड नियोजित शिक्षक डिप्लोमा इन प्राइमरी एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा में नकल का खुला खेल चला। परीक्षा देने 437 नियोजित शिक्षक केंद्र पर पहुंचे थे। गुरूजी नकल करने में इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी यह हरकत कैमरों में कैद हो गई है।
हालांकि, बाद में जब उन्हें अपनी करतूत के कैमरे में कैद हो जाने का आभास हुआ तो वे मीडिया से दुव्यर्वहार पर उतर आए और कहा कि जो करना है, कीजिए, हम तो ऐसे ही परीक्षा देंगे।
