रायपुर।। राजधानी पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब एक संदिग्ध युवक की पोटली से कीमती 10 लाख की घड़ी निकाली। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से 200 नग मोबाइल भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने अभी संदिग्ध युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस मामला दर्ज करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर पुलिस पंडरी बस स्स्टैंड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सुबह 10.30 बजे एक संदिग्ध युवक भारी भरकम सामान लेकर वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। गोलमोल जवाब के बाद पुलिस ने उसके सामान की जांच की। जिसमें पुलिस ने 10 लाख की कीमती घड़ी के साथ 200 नग मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया। युवक ने खुद को रांची के सिंधु इलेक्ट्रानिक शॉप का होना बताया है।
शौक के लिए बेचता हूं कीमती घडि़यां
संदिग्ध युवक ने पूछताछ में खुद के शौक को पूरा करने के लिए कीमती घड़ी बेचना बताया है। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस रांची के सिंधू इलेक्ट्रानिक्स शॉप संपर्क करने की कोशिश कर रही। वहीं, पुलिस के अनुसार अवैध रूप से मोबाइल लाने की भी सूचना मिली थी। बहरहाल देवेन्द्र नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
शौक के लिए बेचता हूं कीमती घडि़यां
संदिग्ध युवक ने पूछताछ में खुद के शौक को पूरा करने के लिए कीमती घड़ी बेचना बताया है। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस रांची के सिंधू इलेक्ट्रानिक्स शॉप संपर्क करने की कोशिश कर रही। वहीं, पुलिस के अनुसार अवैध रूप से मोबाइल लाने की भी सूचना मिली थी। बहरहाल देवेन्द्र नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
