Breaking News
Loading...

जहां तापमान माइनस 45 डिग्री तक चला जाता है वहां तैनात किए गए 100 टैंक

      चीन से लगी सीमा पर भारतीय सेना ने 100 टैंक तैनात किए हैं। ये टैंक चीनी घुसपैठ के खतरे को नजर में रखते हुए तैनात किए गए हैं। इन टैंकों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा से कुछ किलोमीटर दूर इनकी तैनाती की गई है। टीपू सुल्तान, महाराणा प्रताप और औरंगजेब नाम वाली टैंक रेजिमेंट को करीब 6 महीने पहले यहां तैनात किया गया।
      इस टैंकों की लद्दाख में तैनाती आसान नहीं है। यहां पर तापमान काफी ठं‍डा रहता है। इस बारे में कर्नल विजय दलाल ने बताया, ”तापमान माइनस 45 डिग्री तक चला जाता है। इससे टैंकों की क्षमता पर असर पड़ता है। इसलिए ये टैंक विशेष फ्यूल से चलेंगे। मशीन जाम न हो जाए, इसके लिए टैंक के इंजन को रात में भी दो बार चालू किया जाता है। निश्चित रूप से ये मुश्किल काम है लेकिन हम इसे बेहतर तरीके से कर लेते हैं।”
     एक अन्‍य अधिकारी के अनुसार, ”इस इलाके में ऊंचे पहाड़ और घाटियां हैं। दुश्मन यहां आसानी से मूवमेंट कर सकता है। इसके चलते जरूरी है कि ज्यादा फोर्स रखी जाए।” गौरतलब है कि भारत ने 1962 युद्ध के दौरान भी 5 टैंक उतारे थे लेकिन जब तक ये टैंक पहुंचे थे, तब तक भारत की हार हो चुकी थी। चीन सीमा पर तनाव बना रहता है। चीनी सैनिक कई बार भारतीय सीमा के अंदर तक घुस आते हैं। हालांकि पिछले दो सालों में इस तरह की घटनाओं में कमी आई है।