अफ़गानिस्तान की राजधानी Kabul में छह हफ़्ते पहले अगवा हुई भारतीय महिला रिहा हो गई है. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है.उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है, “मैंने जूडिथ से बात की है. वो आज शाम राजदूत मनप्रीत वोहरा के साथ दिल्ली पहुंच रही है.”
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा, “जूडिथ को छुड़ाने में आपकी मदद और समर्थन के लिए, शुक्रिया अफ़गानिस्तान!” हालांकि सुषमा स्वराज ने अभी ये नहीं बताया है कि जूडिथ डिसूजा अगवा करने वालों की कैद से कैसे छूटी. 40 साल की जूडिथ को पिछले महीने उनके दफ़्तर के बाहर से अगवा कर लिया गया था.
वे पिछले कई सालों से 30 देशों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था आगा ख़ान फ़ाउंडेशन के लिए काम कर रही थीं. डिसूजा के परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर उनकी रिहाई में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की थी.
तब बहन एग्नेस डिसूज़ा ने ट्विटर पर कई टिप्पणियां कर भारतीय विदेश मंत्री से भी मदद की गुहार लगाई थी. बहन के मुताबिक़ जूडिथ डिसूजा पिछले एक साल से काबुल में रह रही है. जूडिथ डिसूजा का परिवार 30 सालों से कोलकाता में रह रहा है.
