दबंग विधायक ने नगर थाना के जीटी रोड पर कथरुआ स्थित अपने आवास में यह
कुकृत्य किया। थाने में विधायक और उनके अंगरक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कराई गई है। विधायक ने अभियंताओं पर बिना घूस लिए काम न करने का आरोप जड़ा
है, लेकिन मारपीट से इन्कार किया है।
डीएम से की गई शिकायत
विद्युत विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि किसी काम के बहाने दोनों जेई को विधायक ने सुबह फोन कर अपने आवास पर बुलाया। वहां गाली-गलौज करते हुए अंदर ले गए और कमरे में बंद कर पिटाई की। अभियंताओं पर कई तरह का आरोप लगा दोनों को पीटा गया। दोनों जेई के साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत डीएम कंवल तनुज से की गई है। डीएम ने बताया कि घटना की सूचना हमें मिली है।
उधर नगर थाना में विधायक के खिलाफ जेई मनोज कुमार के आवेदन पर भादंस की धारा 341, 342, 323, 504, 506 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नगर थानाध्यक्ष सुवेंद्र कुमार सुमन के समक्ष दोनों जेई ने यह बयान दिया कि 20 मिनट तक बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है।
दहशत में हैं दोनों जेई :
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर से पिटने के बाद से जेई मनोज कुमार एवं अमरेश कुमार दहशत में हैं। थाने में उनके चेहरे पर दहशत का भाव झलक रहा था। पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे विधायक ने मोबाइल नंबर 7870403921 से फोन किया। कहा, आवास पर आइए, बात करनी है। विभागीय काम में देर हुई तो 9 बजे मोबाइल नंबर 8002854499 से फोन किया। बोले, जल्दी आइए। 10 बजे हम दोनों पहुंचे।
दरवाजा बंद करते ही विधायक स्वयं लात और मुक्का मारने लगे। उनके दो गार्डों ने भी लात-घूसों से पीटा। नवलेश नाम का युवक भी कमरे में था। 20 मिनट तक बंधक बनाए रखा। गुहार लगाते रहे, परंतु कुछ नहीं सुना। कहा,औरंगाबाद में रहना है तो मेरा कहना करना होगा। हम जहां कहें वहां ट्रांसफार्मर बदलो।
विधायक ने घूसखोरी का आरोप जड़ा
विधायक आनंद शंकर ने बताया कि बगैर घूस लिए जेई काम नहीं करते हैं। जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 10 हजार रुपये लेते हैं। महाराजगंज रोड मृगनैनी होटल के पास ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उपभोक्ताओं से 10 हजार रुपये मांग रहे थे। पैसा नहीं दिया तो ट्रांसफार्मर नहीं बदला। चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला है, नागरिक अंधेरे में हैं। विधायक ने बताया कि नावाडीह में जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जेई ने 10 हजार रुपये लिए। घूस को लेकर फटकार लगाई। मारपीट का आरोप गलत है।
डीएम से की गई शिकायत
विद्युत विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने पुलिस को बताया कि किसी काम के बहाने दोनों जेई को विधायक ने सुबह फोन कर अपने आवास पर बुलाया। वहां गाली-गलौज करते हुए अंदर ले गए और कमरे में बंद कर पिटाई की। अभियंताओं पर कई तरह का आरोप लगा दोनों को पीटा गया। दोनों जेई के साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत डीएम कंवल तनुज से की गई है। डीएम ने बताया कि घटना की सूचना हमें मिली है।
उधर नगर थाना में विधायक के खिलाफ जेई मनोज कुमार के आवेदन पर भादंस की धारा 341, 342, 323, 504, 506 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नगर थानाध्यक्ष सुवेंद्र कुमार सुमन के समक्ष दोनों जेई ने यह बयान दिया कि 20 मिनट तक बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई है।
दहशत में हैं दोनों जेई :
कांग्रेस विधायक आनंद शंकर से पिटने के बाद से जेई मनोज कुमार एवं अमरेश कुमार दहशत में हैं। थाने में उनके चेहरे पर दहशत का भाव झलक रहा था। पुलिस को बताया कि सुबह 7 बजे विधायक ने मोबाइल नंबर 7870403921 से फोन किया। कहा, आवास पर आइए, बात करनी है। विभागीय काम में देर हुई तो 9 बजे मोबाइल नंबर 8002854499 से फोन किया। बोले, जल्दी आइए। 10 बजे हम दोनों पहुंचे।
दरवाजा बंद करते ही विधायक स्वयं लात और मुक्का मारने लगे। उनके दो गार्डों ने भी लात-घूसों से पीटा। नवलेश नाम का युवक भी कमरे में था। 20 मिनट तक बंधक बनाए रखा। गुहार लगाते रहे, परंतु कुछ नहीं सुना। कहा,औरंगाबाद में रहना है तो मेरा कहना करना होगा। हम जहां कहें वहां ट्रांसफार्मर बदलो।
विधायक ने घूसखोरी का आरोप जड़ा
विधायक आनंद शंकर ने बताया कि बगैर घूस लिए जेई काम नहीं करते हैं। जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए 10 हजार रुपये लेते हैं। महाराजगंज रोड मृगनैनी होटल के पास ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उपभोक्ताओं से 10 हजार रुपये मांग रहे थे। पैसा नहीं दिया तो ट्रांसफार्मर नहीं बदला। चार दिनों से ट्रांसफार्मर जला है, नागरिक अंधेरे में हैं। विधायक ने बताया कि नावाडीह में जला ट्रांसफार्मर बदलने के लिए जेई ने 10 हजार रुपये लिए। घूस को लेकर फटकार लगाई। मारपीट का आरोप गलत है।
