गिलानी की बेटी की हिंदु युवक के साथ विवाह को कश्मीरी आतंकवादी बरदास्त नहींं कर पा रहे है। इस डर के कारण उक्त नवदम्पत्ति कश्मीर मे ही कहींं हिंदु बाहुल्य इलाके मे रह रहे हैंं। एक पुलिस अधिकारी ने सुत्रो को बताया है, जब से यह शादी हुई है कश्मीर मे पत्थरबाजी एवंं आतंंकवादी गतिविधियाँ बढ गयी हैंं। उधर इस घटना से नाराज हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता शौकत शाह ने कल नमाज के बाद उक्त प्रेमी जोडे के कत्ल का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होने इस्लाम और कुरान के खिलाफ काम किया है इसका अंजाम उन्हे भुगतना होगा। और कश्मीर मे रह रहे हिंदुओ पर हमले तेज कर दिये जायेगेंं। विदित हो कि विगत मार्च माह मे दोनो प्रेमियों की अन्तरंग तस्वीरे वायरल होने पर कश्मीर मे हंगामा बरपा है।
उग्रवादी नेता गिलानी की पुत्री ने हिन्दू युवक से किया विवाह, मिली जान से मारने की धमकी
8:29 PM
गिलानी की बेटी की हिंदु युवक के साथ विवाह को कश्मीरी आतंकवादी बरदास्त नहींं कर पा रहे है। इस डर के कारण उक्त नवदम्पत्ति कश्मीर मे ही कहींं हिंदु बाहुल्य इलाके मे रह रहे हैंं। एक पुलिस अधिकारी ने सुत्रो को बताया है, जब से यह शादी हुई है कश्मीर मे पत्थरबाजी एवंं आतंंकवादी गतिविधियाँ बढ गयी हैंं। उधर इस घटना से नाराज हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता शौकत शाह ने कल नमाज के बाद उक्त प्रेमी जोडे के कत्ल का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होने इस्लाम और कुरान के खिलाफ काम किया है इसका अंजाम उन्हे भुगतना होगा। और कश्मीर मे रह रहे हिंदुओ पर हमले तेज कर दिये जायेगेंं। विदित हो कि विगत मार्च माह मे दोनो प्रेमियों की अन्तरंग तस्वीरे वायरल होने पर कश्मीर मे हंगामा बरपा है।
