Breaking News
Loading...

मां के हत्यारे पिता को सजा दिलाने के लिए सीएम को खून से लिखी चिट्ठी


खून से सीएम को चिट्ठी लिखने वाली बेटियों को मिलेगा घर और 10 लाख की मदद
    यूपी के सीएम अखिलेश ने खून से चिट्ठी लिखने वाली बुलंदशहर की बेटियो की मदद का ऐलान किया है। इन बेटियो ने अपनी मां के हत्यारे पिता को सजा दिलाने के लिए सीएम को खून से चिट्ठी लिखी थी।
    यूपी के बुलंदशहर में दो बेटियों के सामने उनकी मां को जिंदा जला दिया गया। जलाने वाला और कोई नहीं बल्कि उनका पिता था। मां का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटे को जन्म न दे सकी थी।
    दो महीने पहले हुई इस घटना पर हुआ कार्रवाई से असंतुष्ट मृतका की बेटियों ने यूपी के सीएम खून से चिट्ठी लिखी। मृतका की बेटियां चाहती हैं कि सीएम उनकी मां की जान लेने वालों को सख्त से सख्त सजा दें।
    ये खबर वायरल होते ही पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। साथ ही पीड़ित परिवार ने सीएम अखिलेश यादव से शनिवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वसन दिया साथ ही बेटियों को रहने के लिए आवास, 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और मामा को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।