Breaking News
Loading...

पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, बिना लंच किए वापस लौटे गृहमंत्री

PAK ने भारतीय मीडिया को राजनाथ का भाषण रिकार्ड करने से रोका 
   नई दिल्ली।। सार्क सम्मेलन हिस्सा पहुंचे पाकिस्तान पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह वापस दिल्ली आ गए हैं। बता दें कि राजनाथ दौरा बीच में छोड़कर वापस स्वदेश लौटे हैं। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान से लौटने के राजनाथ सीधे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है राजनाथ पाकिस्तान दौरे की बातचीत को मोदी से साझां करेंगे।  
     इससे पहले, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हो रहे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक को उसी के घर में घेरा। इस दौरान राजनाथ सिंह के भाषण को पाकिस्तानी मीडिया ने कवर नहीं किया। हद तो तब हो गई जब भारतीय मीडिया को भी राजनाथ सिंह का भाषण रिकार्ड करने से रोक दिया गया। इसको लेकर एक भारतीय अधिकारी और पाकिस्तानी अधिकारी के बीच तकरार और धक्का-मुक्की भी हुई। पाक को डर था कि राजनाथ तथ्यों के साथ पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा दुनिया के सामने खोल सकते हैं। खबर है कि इसी बात से नाराज होकर राजनाथ सिंह ने वहां लंच भी नहीं किया और वह सीधे भारत वापस लौट आए हैं।
   इससे पहले गृहमंत्री ने पाक को उसकी धरती पर खरी-खरी सुनाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि केवल आतंकवाद और आतंकियों की बुराई ही काफी नहीं है। जो भी आतंकवाद की मदद और प्रोत्साहन करते हैं। उन्हें शरण और संरक्षा देते हैं, उन्हें बिल्कुल अकेला कर देना चाहिए। सिर्फ आतंकियों के खिलाफ ही नहीं बल्कि उनका समर्थन करने वाले संगठनों, लोगों और देशों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
     उन्होंने कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है। पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी आतंकवादी का शहीदों की तरह गुणगान और महिमामंडन नहीं होना चाहिए। यहां बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस की मंत्री स्तरीय बैठक से इतर अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं की। गृह सचिव राजीव महर्षि ने इस बात की जानकारी पहले ही दी थी। इससे पहले बातचीत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, तल्खी ऐसी रही कि राजनाथ ने पाक खान से हाथ भी नहीं मिलाया।