Breaking News
Loading...

स्वच्छ पुद्दुचेरी मिशन में साथ दें लोग, नहीं तो छोड़ दूंगी एलजी का पद' - किरण बेदी

    पुद्दुचेरी के लोगों को सोमवार को अपनी लेफ्टीनेंट गवर्नर किरण बेदी का गुस्सा देखने को मिला. वो भी एक पब्लिक मीटिंग में, जहां बेदी अपने महत्वकांक्षी 'स्वच्छ पुद्दुचेरी मिशन' के बारे में बात कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और सिस्टम में मौजूद कुछ आला अधिकारी इस मिशन को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. और उनका रवैया अगर ऐसा ही रहा, तो वे इस्तीफा दे देंगी.
     मैं पुद्दुचेरी में नौकरी काटने नहीं आई हूं. मेरा इरादा नहीं है कि मैं यहां कुछ वक्त काटकर आगे निकल जाऊं. मैं यहां एक मिशन के साथ आई हूं. अगर मेरा वो मिशन पूरा नहीं होता, तो मैं वापस चली जाउंगी. किरण बेदी, लेफ्टीनेंट गवर्नर
     पुद्दुचेरी बेदी ने एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सुबह सड़कों की सफाई के काम के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें मना कर दिया. सड़कों की सफाई एलजी का काम नहीं है. यह हम सब का काम है. स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है. लेकिन लोग सड़कों को गंदा कर रहे हैं  और वे उन्हें साफ कर रही हैं. इसके बाद बेदी ने चेतावनी भी दी कि यह तरीका नहीं चल सकता.