
बलूचिस्तान की एक्टिविस्ट नायला कादरी ने पाकिस्तान के खिलाफ चौंकाने वाला खुलासा किया है। नायला का दावा है कि मोदी की इंडिपेंडेंस-डे स्पीच के बाद पाकिस्तान बलूचिस्तान में केमिकल वेपन्स का इस्तेमाल कर रहा है। रोज 100 लोग मारे जा रहे हैं। पाक आर्मी ऐसे कत्लेआम कर रही है, जैसे कोई जानवरों को भी नहीं मारता। बता दें कि 15 अगस्त को नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दी गई स्पीच में बलूचिस्तान का जिक्र किया था।