'पाकिस्तान नरक नहीं' कहने पर अभिनेत्री रम्या के खिलाफ देशद्रोह का केस
कन्नड़ अभिनेत्री और कांग्रेस नेता रम्या उर्फ दिव्या स्पंदना को पाकिस्तानियों पर बयान देना महंगा साबित हो रहा है. रम्या के बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान, ‘पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा है’
के जवाब में 33 वर्षीय राम्या ने कहा कि ‘पाकिस्तान नर्क नहीं है, वहां के
लोग हमारी तरह हैं और हमारे साथ काफी अच्छा व्यवहार करते हैं.’
राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उनके इस बयान को देश के खिलाफ बताया है और कर्नाटक के कोडागु में वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया.
वकील, काटनामाने विट्ठल गौड़ा ने कहा कि वे राम्या के पाकिस्तान संबंधित बयान से चकित हैं. शनिवार को इस मामले की सुनवाई होगी.
राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उनके इस बयान को देश के खिलाफ बताया है और कर्नाटक के कोडागु में वकील ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया.
वकील, काटनामाने विट्ठल गौड़ा ने कहा कि वे राम्या के पाकिस्तान संबंधित बयान से चकित हैं. शनिवार को इस मामले की सुनवाई होगी.
