Breaking News
Loading...

मीडिया कवरेज नहीं दिए जाने के कारण MQM पार्टी कार्यकर्ताओ ने बोला पाकिस्तानी मीडिया चैनल पर हमला

यहां भूखहड़ताल के दौरान मीडिया कवरेज नहीं दिए जाने के कारण पार्टी और मीडिया चैनल के बीच जमकर झड़प हुई। और इस दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश देकर जल्द पूरी मामले की रिपोर्ट मांगी है  
     कराची।। पाकिस्तान के कराची में एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। यहां पार्टी मीटिंग के दौरान मीडिया कवरेज नहीं मिलने की वजह से मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के कार्यकर्ता ने एआरवाई न्यूज चैनल के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसमें एक पार्टी की कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
    डॉन न्जूज के मुताबिक, MQM ने कार्यकर्ताओं ने सदर इलाके में ARY ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हवाई फायरिंग की। और उस दौरान गोली पार्टी कार्यकर्ता को लग गई। जिसकी हॉस्पिटल ले जाते वक्त मौत हो गई।
    हगांमे के बाद प्रदर्शनकारियों ने जैनब मार्किट में एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया।
क्या है मामला-
   कराची प्रेस क्लब के बाहर MQM कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे थे। ये जगह ARY न्यूज चैनल का काफी करीब है। यहां मीडिया कवरेज के लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। और हालात लगातार बिगड़ते चले गए।
   इसी दौरान सिंध के सीएम मुराद अली शाह ने आईजी से मामले की पूरी छानबीन के आदेश दिए हैं और जल्द से जल्द घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है। वहीं, पुलिस ने मीडिया और आम नागरिकों की सुरक्षा पूरा भरोसा दिया है।