नई
दिल्ली।। व्हाट्सएप पर यह सुविधा है कि कोई भी यूजर अपने से कनेक्ट किसी भी
यूजर को ब्लॉक कर सकता है। इसके बाद ब्लॉक करने वाले के पास ब्लॉक हुए यूजर
के मैसेज नहीं आ पाते और ना वो यूजर उसें मैसेज कर सकता है। लेकिन यदि कोई
अपना फ्रेंड व्हाट्सएप पर अचानक से ब्लॉक कर देता तो बात दुखी होने वाली
हो जाती है। लेकिन अब दुखी होने की जरूरत नहीं। आप चाहें तो उस फ्रेंड के
व्हाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक भी कर सकते हैं। यहां हम आपको बता
रहे हैं ऐसी ही ट्रिक के बारे में जिसके आधार पर आप कुछ सिंपल स्टेप्स
फॉलो करके खुद को किसी के भी व्हाट्सएप अकाउंट से अनब्लॉक कर सकते हैं।
आपको ब्लॉक किया है या नहीं, ऐसे लगाएं पता- सबसे पहले चेक करें कि आपके
फ्रेंड की व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन या व्हाट्सएप स्टेट्स शो
हो रहे हैं या नहीं।- अगर नहीं दिख रहे तो समझ लें कि आपको ब्लॉक कर दिया
गया है। - इसके अलावा यदि आप आपने व्हाट्सएप पर फ्रेंड को कोई मैसेज भेजा
और यह केवल एक टिक दिखाता है तो इसका मतलब है कि मैसेज सेंड हो गया लेकिन
डिलीवर नहीं हुआ यानि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।- हालांकि ध्यान रखें कि
खुद को अनब्लॉक करने की इस प्रोसेस में आपको अपने व्हाट्सएप बैकअप नहीं
मिलेगा। यदि आपने बैकअप रिस्टोर किया तो अनब्लॉक नहीं हो पाएंगे।
ऐसे करें खुद को अनब्लॉक- सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाएंग और अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट माई अकाउंट पर टैप करें।- इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दें। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेंजर को फोन से अनइंस्टॉल कर दें।- इसके बाद फोन को रिस्टार्ट करें और प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना नंबर डालें।- यह प्रोसेस होने के बाद आप अपने फ्रेंड के अकाउंट से अनब्लॉक हो जाएंगे।
अब व्हाट्सऐप नहीं सिरी कहिये, बस एक क्लिक पर Chat और Voice call
व्हाट्सऐप के आइओएस वर्जन में नया फीचर शामिल होने की खबर है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को एक ही कमांड के जरिए मैसेज भेजने, पढ़ने और वॉयस कॉल करने की आजादी मिलेगी। हो सकता है कि बहुत जल्द आईफोन यूजर सिरी वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर पायें।
सिरी वॉयस कमांड
व्हाट्सऐप के एक लीक ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट से खुलासा होता है कि व्हाट्सऐप के फंक्शन को सिरी से एक्सेस किया जा सकेगा।
ऐसे करें खुद को अनब्लॉक- सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाएंग और अकाउंट पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट माई अकाउंट पर टैप करें।- इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें और अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर दें। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेंजर को फोन से अनइंस्टॉल कर दें।- इसके बाद फोन को रिस्टार्ट करें और प्ले स्टोर से दोबारा व्हाट्सएप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना नंबर डालें।- यह प्रोसेस होने के बाद आप अपने फ्रेंड के अकाउंट से अनब्लॉक हो जाएंगे।
अब व्हाट्सऐप नहीं सिरी कहिये, बस एक क्लिक पर Chat और Voice call
व्हाट्सऐप के आइओएस वर्जन में नया फीचर शामिल होने की खबर है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को एक ही कमांड के जरिए मैसेज भेजने, पढ़ने और वॉयस कॉल करने की आजादी मिलेगी। हो सकता है कि बहुत जल्द आईफोन यूजर सिरी वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर पायें।
सिरी वॉयस कमांड
व्हाट्सऐप के एक लीक ट्रांसलेशन रिक्वेस्ट से खुलासा होता है कि व्हाट्सऐप के फंक्शन को सिरी से एक्सेस किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप को सिरी से एक्सेस करने के दौरान यूज़र को दिखे एक मैसेज के
मुताबिक, ”इस फंक्शन से सिरी फटाफट मैसेज भेज और पढ़ सकता है। इसके अलावा
इससे वॉयस कॉल भी की जा सकती है।” हालांकि, व्हाट्सऐप के इस संभावित सिरी इंटिग्रेशन को दुनियाभर के आईफोन यूज़र के लिए आईओएस 10 रिलीज़ के बाद ही जारी किया जाएगा।
आईओएस 10 को अगले महीने सितंबर में नए आईफोन लॉन्च होने के तुरंत बाद जारी किया जा सकता है। ऐप्पल ने डब्ल्यूडबल्यूडीसी 2016 में अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्ट के लेटेस्ट वर्जन को पेश किया था।
इसी के साथ ऐप्पल ने अपने वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल नाउ जैसे प्रतिदवंदियों के चलते ज्यादा फंक्शनालिटी के लिए थर्ड-पार्टी डेवलेपर के लिए भी खोला था।
आईओएस 10 को अगले महीने सितंबर में नए आईफोन लॉन्च होने के तुरंत बाद जारी किया जा सकता है। ऐप्पल ने डब्ल्यूडबल्यूडीसी 2016 में अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्ट के लेटेस्ट वर्जन को पेश किया था।
इसी के साथ ऐप्पल ने अपने वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल नाउ जैसे प्रतिदवंदियों के चलते ज्यादा फंक्शनालिटी के लिए थर्ड-पार्टी डेवलेपर के लिए भी खोला था।
