Breaking News
Loading...

सऊदी अरब ने अमेरिका को दी चेतावनी, 9/11 कानून के विनाशकारी नतीजे होंगे

     रियाद।। सऊदी अरब ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के 9/11 कानून के परिणाम ‘विध्वसंकारी’ होंगे. इसके बाद से लंबे समय से सहयोगी रहे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. दरअसल इस कानून के तहत हमले के पीड़ितों को सऊदी के खिलाफ मुकदमा करने की इजाजत होगी.
     सऊदी की ओर से यह चेतावनी इसलिए दी गई क्योंकि बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने देशों के बीच संबंधों से जुड़े कानून ‘आतंकी गतिविधियों के प्रायोजकों के खिलाफ न्याय (जेएएसटीए)’ के पक्ष में राष्ट्रपति बराक ओबामा के वीटो की अवहेलना करते हुए बड़ी संख्या में मतदान किया.
      जेएएसटीए हमले के पीड़ितों और आतंकवाद पीड़ितों के संबंधियों को अमेरिकी संघीय अदालत में विदेशी सरकारों के खिलाफ मामले दायर की अनुमति देता है और अमेरिकी धरती पर हुए हमलों में इन देशों की सरकारों की जवाबदेही पाए जाने पर पीड़ितों के लिए मुआवजे की वकालत भी करता है.