एक प्रदर्शनी मैच के दौरान टेनिस स्टार राफेल नडाल ने उस वक्त सच्ची खेल भावना का परिचय दिया जब उन्होंने एक महिला की मदद के लिए मैच को रोक दिया.दरअसल उस महिला की बच्ची दर्शकों की भीड़ में खो गई थी. ऐसे में नडाल ने मैच रोक दिया ताकि मां अपनी बच्ची को खोज सके. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है.
'द सन' के मुताबिक यह घटना उस वक्त की है जब राफेल नडाल और उनके हमवतन स्पेनिश युवा खिलाड़ी साइमन सोलबास की जोड़ी जॉन मैकनरो और कार्लोस मोया की जोड़ी के खिलाफ डबल्स मैच खेल रही थी. मैच के दौरान राफेल जब सर्विस करने जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला स्टैंड में अपनी बेटी को पागलों की तरह खोज रही है. उसके बाद वह रुक गए ताकि मां अपनी बच्ची को खोज सके.Breaking News
Loading...

