Breaking News
Loading...

पाकिस्तानी लड़की को मिलेगा दिल्ली के स्कूल में दाखिला


Image may contain: 1 person    दिल्ली सरकार ने अपने नियमों में ढील देने और अपने एक स्कूल में मधु नाम की एक लड़की को दाखिला देने का फैसला किया है. पाकिस्तान से पलायन करके आई यह लड़की दस्तावेजों की कमी के चलते दाखिले के लिए जद्दोजहद करती रही है.
    स्कूल में दाखिला पाने के मधु के संघर्ष की रिपोर्ट, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संज्ञान में आने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष यह मुद्दा उठाने के बाद यह निर्णय किया गया.
    सोलह साल की मधु के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में धार्मिक उत्पीड़न से बचने के लिए दो साल पहले वह अपनी मां, भाई-बहन, अपने चाचा और चचेरे भाई-बहन के साथ भागकर भारत आ गई थी.
    दिल्ली सरकार और संजय कालोनी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चक्कर लगाने के बाद इस लड़की ने केजरीवाल से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उन्हें एक पत्र लिखा था. लड़की के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘विशेष परिस्थितियों के चलते इस लड़की के पास टीसी या जाति प्रमाण पत्र नहीं है. वह पढ़ना चाहती है और मानवता के आधार पर मेरा मानना है कि हमें उसके लिए नियमों से परे जाने की जरूरत है.’’
    एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘संजय कालोनी, भाटी माइन्स, फतेहपुर बेरी, नयी दिल्ली. इन चार स्थानों में से किसी भी जगह सरकारी स्कूलों में मधु को तत्काल दाखिला दिया जा सकता है. उसे आवश्यक किताबें और यूनिफार्म भी दिए जाएंगे.’’