Breaking News
Loading...

कुर्बानी से पहले ही बकरों को हुआ बुखार, चढ़या जा रहा है ग्‍लूकोज

before-bakrid-goats-got-fever     इस्लामिक त्यौहार बकरीद से कुछ दिन पहले कुर्बानी (बलि प्रथा) के लिए जो बकरे लाए गए थे वे बीमार पड़ गए हैं, मगर कहीं मर न जाएं तो इसके लिए उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। ये अनोखा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। जहाँ बकरीद के लिए बकरे पहुंच रहे हैं। बता दें कि राजकीय पशु ‌चिकित्सालय में प्रतिदिन 50 से 60 लोग अपने बकरों को लेकर पहुंच रहे हैं। 
    इस बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह का कहना है क‌ि पशु ‌चिकित्सालय में एक साथ इन सभी बीमार बकरों को रखने की वजह से उनमें इन्फेक्‍शन भी हो रहा है। खबर अनुसार बकरों को तेज बुखार के साथ, उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। कुछ बकरों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। अत: बचाने के लिए उन्हें ड्रिप के जरिए हैवी डोज भी द‌िए जा रहे है।