प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को पूरे एशिया में रक्तरंजित
करने वाला देश बताया है. उन्होंने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि पाकिस्तान
कान खोलकर सुन ले हम तुम्हें पुरी दुनिया में अलग-थलग करके रहेंगे.केरल के कोझीकोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उरी में शहीद 18 भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, यह देश इस घटना को कभी नहीं भूलेगा. मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि उस देश के हुक्मरान आतंकवादियों का लिखा भाषण पढ़ते हैं. साथ उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि हिन्दुस्तान लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है.
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के मुख्य प्वाइंट पढ़ें
- हम एक स्वर में बोलते हैं, मैं भारत के उज्जवल भविष्य को देख रहा हूं, जिसे पूरा करने मेंं हम सब सफल होंगे.
- हमारा देश एकता के साथ है.
- पाकिस्तान जान ले हम तुम्हे दुनिया से अलग-थलग करके रहेंगे. वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान की आवामा वहां के हुक्मरानों से लड़ेगी.
- पाकिस्तान सुन ले, हमारे 18 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
- आओ हम नवजात और प्रसूता को मरने से बचाने की लड़ाई लड़ते हैं.
- मैं पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हूं, यह लड़ाई गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी की होगी. देखते हैं कि दोनों देशों में कौन पहले इन समस्याओं को खत्म करता है.
- मैं पाकिस्तान की आवाम से कहना चाहता हूं कि आपके हुक्मरान आपको गुमराह करने के लिए हिन्दुस्तान से 1000 साल लड़ाई करनेे की बात करते हैं.
- पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरान से पूछे कि दोनों देश एक साथ ही आजाद हुए थे, भारत सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है तो आपका देश आतंकवाद.
- मैं पाकिस्तान के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि 1947 से पहले आपके पूर्वज इस देश की मिट्टी को पूजते थे. पाकिस्तान की जनता अपने हुक्मरान से पूछेे, आप पूर्वी बांग्लादेश को नहीं संभाल पाए. पीओके, ब्लूचिस्तान और गिलगिट नहीं संभाल पाए. ये सारी जगहें तो आपके पास है. ऐसे में वे जम्मू-कश्मीर की बात कैसे करते हैं.
- मैं सीधे-सीधे पाकिस्तान की आवाम से बात करना चाहता हूं, न कि वहां के हुक्मरानों से जो आतंकियों के आकांओं के भेजे भाषण पढ़ते हैं.
- जम्मू कश्मीर पुलिस हो या बीएसएफ या सीआरपीएफ या कोई भी सुरक्षा बल हों वे आज तक अपने युद्ध जीतते आए हैं. दुनिया भर में भारतीय फौज की ताकत और जोश सबसे ज्यादा है.
- पिछले एक महीने में 17 बार घुसपैठ की कोशिश हुई. हमारे जवानों ने भी 110 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
- हमारे पड़ोसी देश की करतूत के चलते उरी में हमारे 18 जवान शहीद हो गए. आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, यह देश इस घटना को कभी नहीं भूलेगा.
- वह देश मानवता का दुश्मन है, पूरी दुनिया को एकजुट होकर मानवता विरोधी देश को रोकेगा.
- अफगानिस्तान हो या बांग्लादेश, कहीं भी आतंकी घटनाएं होती है तो या तो ऐसा करने वाला उस देश का होता है, या फिर ओसामा बिन लादेन की तरह उसी देश में जाकर छुप जाता है. यही वह देश है जो पूरी दुनिया में आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है.
- 21 सदी एशिया की बने, इसके लिए हर देश योगदान कर रहा है, लेकिन एक देश ऐसा है जो नहीं चाहता है ऐसा हो. वह चाहता है कि पूरा एशिया रक्तरंजित हो. वह आतंक फैला रहा है.
