Breaking News
Loading...

राहुल गांधी से रेप मामले में न्याय मागने गई लड़की, पहुंची सलाखों के पीछे

राहुल गांधी से रेप मामले में न्याय मागने गई लड़की, पहुंची सलाखों के पीछे    फैजाबाद में दो दिन पहले राहुल गांधी ने अम्बेडकर नगर के प्रसिद्ध  देव स्थान शिव बाबा में अपनी खाट सभा का आयोजन किया था. खाट सभा के दौरान एक लड़की अंशू अपनी बहन से रेप के मामले में न्याय मांगने के लिए राहुल गाँधी से मिलने की कोशिश कर रही थीं लेकिन उसे न्याय की जगह सलाखों के पीछें डाल दिया गया. 
    बातचीत के दौरान अंशू ने बताया कि राहुल गांधी के पास न्याय की गुहार लगाने पहूंची थी, पर राहुल गाँधी मुझसे नहीं मिले और ना ही मेरी फरियाद सुनी लड़की ने कहा की मैं राहुल गाँधी जी से एक सवाल पूँछना चाहती हूँ कि फ़ैजाबाद में कार्यक्रम के दौरान अनेक लड़कियों से मिले और उनसे हाल चाल पूंछा व उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं के निवारण का अश्वासन दिया लेकिन राहुल गाँधी जी सिर्फ मुझसे ही क्यों नहीं मिले?. मुझे उनसे मिलने क्यों नहीं दिया गया, मुझे उनसे मिलने की कोशिश के जुर्म में सलाखों क्र पीछे क्यों डाल दिया गया?. मै राहुल गाँधी से पूंछती हूँ की क्या उनसे मिलने वा अपनी कोई फरियाद सुनाना कोई जुर्म हैं क्या?