Breaking News
Loading...

भारत के इस शहर में कौड़ियों के दाम बिक रही हैं महंगी गाड़ियां

Image may contain: car and outdoor     दो महीने से भारी बारिश के कारण हैदराबाद में अब महंगी गाड़िया भी कौड़ियों के दाम बिक रही हैं। दरअसल बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियां अब कार रीसेल आउटलेट और गैराज में पहुंच रही हैं और बेहद कम कीमत पर बिक रही हैं।
     एक अनुमान के मुताबिक अकेले हैदराबाद में बारिश की वजह से करीब 8 से 10 हजार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कुछ मामलों में तो गाड़ियों की मरम्मत में आना वाला खर्च नई गाड़ी खरीदने के बराबर होगा। इसे देखते हुए लोग गाड़ी के ऑरिजनल प्राइस के 20 से 40 फीसदी कीमत पर ही उसे बेच दे रहे हैं।