Breaking News
Loading...

खुल गया राज, मोदी की कामयाबी के पीछे माकरुला का हाथ

Image may contain: beard, sunglasses, one or more people and close-up   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उनसे जुड़ा वो राज सामने आया हैं जिसे आप नहीं जानते होंगे। मोदी 24 घंटों में से लगभग 18 घंटे काम करते हैं लेकिन 65 साल की उम्र में नौजवानों जैसी एनर्जी कहां से मिलती है यह बड़ा सवाल सभी के मन में आए दिन उठता रहता है।
     पीएम मोदी अपने को स्वस्थ रखने के लिए हिमाचल प्रदेश में पैदा होने वाली विशेष किस्म की मशरूम खाते हैं।इस मशरूम का वैज्ञानिक नाम है माकरुला एक्स्यूलेंटा। मोदी की पसंदीदा मशरूम की कीमत सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। मोदी की मनपसंद मशरूम बाजार में 25 से 30 हजार रुपए किलो बिकती है। इस सब्जी के खाने की बात मोदी खुद सार्वजनिक कर चुके हैं।
     आपको बता दें कि पीएम मोदी पूर्व में एक बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए थे। जहां उन्हे मशरूम की सब्जी परोसी गई, जिसे खाने के बाद मोदी इस सब्जी के दिवाने हो गए। इसके बाद वे गुजरात वापस लौटे गए और उनके आर्डर पर हिमाचल से गुजरात मशरूम मंगाया जाने लगा।
     पीएम मोदी का शायद ही कोई ऐसा दिन बितता होगा जब वो मशरूम के स्वाद से महरूम रह जाएं। पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी खुद बता चुके हैं कि उनकी अच्छी सेहत का राज हिमाचल प्रदेश का मशरूम है। जिसमें औषधीय गुण भरे हुए हैं।
     आपको बता दें कि यह मशरूम आम मशरूम से बहुत अलग होती है। हिमाचल के पहाड़ों में बहुत मुश्किल से ढूढने से यह मिल पाती है। हिमाचल के लोग इसे 8 से 15 हजार रुपए में बाहरी व्यापारियों को बेचते हैं और फिर व्यापारी बाहर के बाजारों में इसे आसानी से 25 से 30 हजार रुपए किलो में बेचते हैं।