Breaking News
Loading...

आबकारी मंत्री के आवासों पर छापेमारी

Image may contain: 1 person , close-up    केरल शहर कोच्चि में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरे ने आय से अधिक संपत्ति से संबंधित मामले में शनिवार को केरल के पूर्व आबकारी मंत्री के बाबू और उनकी दो बेटियों के घर पर छापा मारा.
सतर्कता अधिकारियों ने बताया कि उनके दो मित्रों बाबूराम और मोहन के एर्नाकुलम जिले में व्यत्तीला और कुंबालम में भी छापे मारे जा रहे हैं.
      ओमन चांडी की अगुवाई वाली पूर्व यूडीएफ सरकार में राज्य के आबकारी मंत्री के तौर पर बाबू का कार्यकाल विवादों से भरा रहा और बार रितकांड में त्रिशूर की अदालत द्वारा सतर्कता विभाग को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश देने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।. बाद में वह पद पर बहाल हो गए थे.
      अधिकारियों ने बताया कि एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा के बाबू के घर पर और इसी जिले के पालारिवत्तम में और इडुक्की जिले के तोडापुझा में उनकी बेटियों के घरों पर तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सकर्तकता विशेष प्रकोष्ठ की पांच टीमों ने दो उप अधीक्षकों की अगुवाई में सुबह आठ बजे से तलाशी शुरू कर दी थी.
    अधिकारियों ने कहा कि थ्रिप्पुनिथुरा स्थित भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है. इस साल मई में हुए चुनाव में बाबू थ्रिप्पुनिथुरा विधानसभा से माकपा के एम स्वराज से चुनाव हार गए थे.