नोट बंदी के बाद 2000 रुपए के नोट लोगों को बांटे जा रहे थे। इसके
बाद अब रविवार शाम से ही आम लोगों को 500 रुपए के नए नोट दिए जाने लगे।
माना जा रहा है कि 500 रुपए के नए नोटों के कारण बैंकों पर दबाव थोड़ा कम
होगा।वहीं सूत्रों को मुताबिक 500 रुपए या यह नया नोट 15 नवंबर से एटीएम मशीनों से भी निकलने लगेगा। गौरतलब है कि बीते 8 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की थी।
ऐसा दिखता है 500 रुपए का नया नोट : पहले की ही तरफ 500 रुपए का नया नोट हरे रंग का है। लेकिन इसकी डिजायन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। नोट के अगले हिस्से में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर है, जबकि पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और लाल किले की तस्वीर है। नया नोट साइज में पहले के मुकाबला काफी छोटा और वजन में हल्का है। 500 रुपए का नया नोट पुरानी करेंसी के मुकाबले पूरी तरह अलग हैं। इसे खास तरीके से तैयार किया गया है और इसकी कॉपी करना आसान नहीं है। 500 रुपए के नए नोट 'महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स' कहलाएंगे। नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी। नोट पर 500 रुपए हिंदी में भी लिखा होगा। नोट के सीरियल नंबरों का फोंट साइज बदला गया है। नोट में कुल 10 जगह अंको में 500 लिखा हुआ होगा। इसमें भारतीय पारंपरिक अंक और अंग्रेजी अंक में 500 रुपए लिखा है।
+
