बांसवाड़ा/राजस्थान।। एल. एन. जे. भीलवाड़ा उद्योग समूह की बांसवाड़ा स्थित सभी इकाइयों की और से अधिशाषी निदेशक प्रकाश माहेश्वरी के मार्गदर्शन से आज शहीद हर्षित भदौरिया के पिता राजकुमार भदौरिया व परिवारजन को बी. एम. डी. प्रेसिडेंट एस. एन. गोयल, सी. ओ. ओ. लोधा संजय शर्मा, उप सी. ओ. ओ.एन. के. बहेड़िया, फ्रेबिक मयूर मार्केटिंग एडवाईज़र आर. के. चौधरी, सहायक महाप्रबंधक मनोज शाह, व गोपाल पंड्या ने संस्थान की और से एक लाख रूपये का चैक व सम्मान पत्र देकर श्रद्धांजली दी।एल. एन. जे. उद्योग समूह ने शहीद हर्षित के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान कर श्रद्धांजली अर्पित की
6:51 PM
बांसवाड़ा/राजस्थान।। एल. एन. जे. भीलवाड़ा उद्योग समूह की बांसवाड़ा स्थित सभी इकाइयों की और से अधिशाषी निदेशक प्रकाश माहेश्वरी के मार्गदर्शन से आज शहीद हर्षित भदौरिया के पिता राजकुमार भदौरिया व परिवारजन को बी. एम. डी. प्रेसिडेंट एस. एन. गोयल, सी. ओ. ओ. लोधा संजय शर्मा, उप सी. ओ. ओ.एन. के. बहेड़िया, फ्रेबिक मयूर मार्केटिंग एडवाईज़र आर. के. चौधरी, सहायक महाप्रबंधक मनोज शाह, व गोपाल पंड्या ने संस्थान की और से एक लाख रूपये का चैक व सम्मान पत्र देकर श्रद्धांजली दी।
