Breaking News
Loading...

खाली पड़े जनधन खातों में आई नोटों की बाढ़, अब तक जमा हुए ढाई लाख करोड़

Image result for jandhan account     नई दिल्ली।। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जन धन योजना लांच की थी जिसके माध्यम से देश में करोड़ों लोगों ने बैंक में खाते खुलवाए लेकिन बैंकें परेशान थीं करोड़ों खातों में पांच दिन पहले तक कोई बैलेंस नहीं था । ताजा जानकारी के मुताबिक़ अब इन खातों में अचानक बाढ़ सी आ गई है खाली पड़े इन खातों में जमकर पैसे जमा करवाये जा रहे हैं । आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद सबसे ज्यादा पैसे इन्ही खातों में जमा करवाये जा रहे हैं ।

     वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक़ ख़ुफ़िया एजेंसियां उन लोगों पर बारीकी से नजर बनाये हुए हैं जो मनी चेंजिंग के जुआड़ में लगे हैं । उन्होंने कल बताया कि ऐसे लोग अपना बेहिसाब धन सोना खरीदने में लगा रहे हैं इसलिए सरकार ने ज्वैलर्स पर शिकंजा कसा है और उनके सारा ब्यौरा माँगा गया है । उन्होंने बताया कि जनधन खातों में अचानक पैसों की बाढ़ आने से हम ये सोंचने पर मजबूर हो गए हैं कि कहीं मनी चेंजर इन खातों का दुरूपयोग तो नहीं कर रहे हैं जिसकी जांच जारी है । वित्त मंत्री के अनुसार नोटबंदी के बाद अब तक देश की बैंकों में तकरीबन ढाई लाख करोड़ आ चुके हैं.