Breaking News
Loading...

पार्टी में समझौते की गुंजाइश नहीं : राम गोपाल

Image result for ramgopal on shivpal    टिकट बंटवारे को लेकर सपा में छिड़े घमासान के बाद सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुलायम स‌िंह के चचेरे भाई रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस फसाद के पीछे की वजह की ओर भी इशारा क‌िया उन्होंने कहा क‌ि जो सीएम का विरोधी है वो मेरा भी विरोधी है। रामगोपाल ने कहा क‌ि वह सीएम की टीम के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। रामगापोल यादव ने शिवपाल यादव का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, एक व्यक्त‌ि के कहने पर नेता जी ने अखिलेश को पद से हटा दिया था।
   राम गोपाल ने इशारा किया कि ये व्यक्ति पार्टी के बाहर का आदमी नहीं है और सारे व‌िवाद की जड़ यही व्यक्त‌ि है। उन्होंने खुलासा क‌िया क‌ि नेताजी ने 1 जनवरी को बैठक बुलाई थी लेकिन इससे पहले 29 को लिस्ट जारी कर दी। बता दें क‌ि इससे पहले छिड़ी जंग में रामगोपाल ने अखिलेश की तरफदारी की थी और मुलायम स‌िंह को च‌िट्ठी ल‌िखी थी। इसके बाद उनसे सारे पद छीन लिए गए थे। 11 नवंबर को उन्हें सारे पद वापस मिले हैं।