उत्पीड़न के आरोप के बाद हेडमास्टर को पद से हटाया गया
Headline News
Loading...

Ads Area

उत्पीड़न के आरोप के बाद हेडमास्टर को पद से हटाया गया

    राजस्थान के राजसमंद में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद उसे पद से हटाकर जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर भेज दिया गया है.
    अधिकारियों ने कहा कि हेडमास्टर विनोद रोहिल्ला के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायतें थीं. छात्राओं ने अपने परिवार को इस बारे में जानकारी दी जिन्होंने स्कूल से संपर्क किया और आपत्ति जताई.
    आरोपी शिक्षक ने उन्हें धमकाया भी था जिसके बाद मामले को जिला शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में लाया गया. राजसमंद के जिला शिक्षा अधिकारी मधुसुदन व्यास ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ शिकायतें थीं इसलिए उसे केलवा शहर में स्थित स्कूल से हटा दिया गया है.
    उससे विभागीय जांच पूरी होने तक मेरे दफ्तर में मौजूद रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि एक टीम गठित की गई है जो मामले की जांच करने के लिए स्कूल का दौरा करेगी.

Post a Comment

0 Comments