बुआ जी, नेता जी और चाचा-भतीजा के कारण यूपी विकास में पिछड़ा - अमित शाह
Headline News
Loading...

Ads Area

बुआ जी, नेता जी और चाचा-भतीजा के कारण यूपी विकास में पिछड़ा - अमित शाह

परिवर्तन रैली में सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसे बीजेपी अध्यक्ष
शाह ने कहा नोटबंदी पर जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

     शाहजहांपुर।। शहर के बरेली मोड़ स्थित मोदी मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ जी, नेता जी और चाचा-भतीजा के कारण ही उत्तर प्रदेश 15 सालो से पिछड़ा पड़ा है। यूपी को बदलने के लिए जनता 2017 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाये।
     शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित मैदान में परिवर्तन रैली में अमित शाह ने कहा कि यूपी में परिवर्तन लाने के लिए भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली है। बुआ-भतीजे के कारण ही यूपी 15 सालो से पिछड़ा हुआ है। सपा-बसपा की जुगलबंदी के कारण ही प्रदेश का विकास नही हो सका है। सबसे तेज दिमाग वाला यूपी का युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में भटने को मजबूर है यहाँ की सरकारों ने उनकी नौकरी के लिए कोई ठोस कदम नही उठाये हैं। भाजपा शासित राज्यों में सभी सुविधाएँ हैं, मगर यूपी इस मामले में सबसे पिछड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि पिछले कई दिनों से अखिलेश विकास की बात छोड़ कर नोटबंदी की बात कर रहे हैं। समूचा विपक्ष एकजुट होकर नोटबंदी का जाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से उन्ही को दर्द हो रहा हैं जिनका अरबो-खरबों रूपया डूब चुका है। नोटबंदी से पहले जो लोग मोदी जी से कालाधन की विवरण मांग रहे थे वही लोग नोटबंदी के बाद से इसका विरोध कर रहे हैं। नोटबंदी से देश में जमा कालाधन, नकली नोट, आतंकवाद, नक्सली, ड्रग्स माफियाओं को खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से थोड़ी परेशानी तो हो रही है लेकिन 50 दिन बाद 50 साल तक आराम मिलेगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह(मायावती) सबसे भ्रष्ट हैं यदि इसपर रिकोट हो तो मायावती सबसे आगे होगीं। श्री शाह ने कहा कि राहुल गाँधी घोटालो की बात करते हैं सबसे ज्यादा घोटाले उनकी ही सरकार में हुए हैं, मोदी जी की ढाई साल की सरकार में एक भी घोटाला नही हुआ है। कांग्रेस की सरकार में सैनिकी की हत्याएं हो रही थी लेकिन सरकार चुप थी, मगर मोदी जी की सरकार में सैनिको को ईंट का जबाव पत्थर से देने की पूरी छूट दी गई है। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के चंदे के विषय पर कहा कि मोदी जी राजनीतिक पार्टियों के चंदे पर चर्चा करने के लिए सभी दलों से कहा था, लेकिन किसी भी पार्टी ने इसपर बात तक नही की। इसके आलावा मोदी दी चाहते हैं कि सभी चुनाव एक साथ होने चाहिए, मगर राजनितिक दल इस पर चर्चा ही नही करना चाहते हैं। तीन तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक ही कानून होना चाहिए तथा महिलाओं को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार तमाम योजनायें चालू की है लेकिन गैर भाजपा सरकारे जनता तक इसका लाभ पहुँचने नही देना चाहती हैं।


Post a Comment

0 Comments