बाराबंकी/यूपी।। मामला बाराबंकी का है, जहां पर एक मामूली सी बात पर एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। दरसअल, पत्नी के हाथ से बच्चे के उपर चाय गिर जाने से पति इतना आगबबूला हो गया कि उसने पत्नी को तलाक दे दिया। पूरा मामला बाराबंकी के थाना दरियाबाद इलाके के मोहर्रियांन गांव का है जहां पर रूही (पत्नी) घर में थी और पति के लिए चाय बनाकर ला रही थी। तभी ठोकर लगने की वजह से चाय रूही के पांच साल के बेटे मोहम्मद उमर के उपर गिर गई। जब रूही का पति मोहम्मद शबीर घर पर आया तो उसे बच्चे के उपर चाय गिरने की घटना की जानकारी हुई और वो इस बात पर आगबबूला हो गया और पत्नी की खूब पिटाई कर डाली। इसके बाद उसने पत्नी को तलाक दे दिया।
