पटना।। दरभंगा व्यवहार न्यायालय के विशेष जज ने दोषी 3 युवको को नाबालिक लड़की से 15 दिनों तक हर दिन माफी मांगने का आदेश दिया है।
विशेष जज संजय अग्रवाल की अदालत ने नाबालिग के साथ छेड़खानी मामले में 3 आरोपियों को अनोखी शर्त पर जमानत दी है। जेल से बाहर आने पर तीनों को लगातार 15 दिनों तक पीड़िता से माफी मांगनी होगी। इसके अलावा स्थानीय विद्यालय में जाकर सफाई करनी होगी।
बता दें कि 17 नवंबर को कमतौल थाने की अहियारी गांव में कोचिंग जा रही नाबालिग को तीन लड़के बगीचे में ले गए और छेड़खानी की। इसको लेकर कमतौल थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी अहियारी उत्तरी गांव के हसमत खान अकबर एवं अफजल 18 नवंबर से दरभंगा मंडल कारा में बंद है।
एडीजे अग्रवाल ने राम सिंगारी कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी आदेश दिया है कि तीनों आरोपी अगर 15 दिनों तक आदेश का अनुपालन किया है या नहीं इसका प्रतिवेदन में समर्पित करें।