राजद नेता के मिलन समारोह में बार बालाओं ने लगाये ठुमके, जमकर झूमे समर्थक
Headline News
Loading...

Ads Area

राजद नेता के मिलन समारोह में बार बालाओं ने लगाये ठुमके, जमकर झूमे समर्थक

  पटना।। 2020 में बिहार विधानसभा एक चुनाव कराये जायेंगे. बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इसके मद्देनजर पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के महवलीपुर बाजार में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. 
   इस मौके पर सुनील यादव के समकक्ष सैकड़ो कार्यकताओं व दर्जन भर से ऊपर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. समारोह में मगही गायक ओमप्रकाश अकेला के गीतों पर लोग जमकर थिरके. 
    साथ ही आधा दर्जन बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाये. इस दौरान राजद नेता सुनील यादव ने ऐलान किया कि पार्टी टिकट दे या न दे. वे विधानसभा चुनाव में उतरेंगे.  इस दौरान उन्होंने कहा कि बचपन से ही राजद के लिए काम कर रहा हूँ. आने वाले चुनाव में पार्टी को मेरे बारे में सोचना होगा.

Post a Comment

0 Comments