गुरुद्वारे में पकी प्लास्टिक की दाल
Headline News
Loading...

Ads Area

गुरुद्वारे में पकी प्लास्टिक की दाल

   नई दिल्ली।। दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारे बंगला साहिब में बनने वाली लंगर की दाल में प्लास्टिक की दाल पकने की खबर मिली है। यह सिलसिला लगातार दो दिनों तक चला। इस कारण पहले दिन (मंगलवार) करीब 30 किलो पकी हुई दाल को फेंकना पड़ा। दूसरे दिन (बुधवार) ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बनने से पहले ही ड्रम में रखी नकली दाल देखकर उसे फेंक दिया गया।
    इस घटना के बाद से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी बड़े गुरुद्वारों में लंगर हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुद्वारा कमिटी ने संगतों से अपील कि है कि कोई भी दान देने वाला रसद की सामग्री आटा-दाल-चावल जो भी देना है, वह पैकेट में ही दे। गुरुद्वारों में खुली रसद मंजूर नहीं की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments