इस घटना के बाद से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी बड़े गुरुद्वारों में लंगर हॉल की सुरक्षा बढ़ा दी है। गुरुद्वारा कमिटी ने संगतों से अपील कि है कि कोई भी दान देने वाला रसद की सामग्री आटा-दाल-चावल जो भी देना है, वह पैकेट में ही दे। गुरुद्वारों में खुली रसद मंजूर नहीं की जाएगी।
गुरुद्वारे में पकी प्लास्टिक की दाल
12:59 PM
0