अशोकनगर।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संसोधन कानून के मुद्दे पर प्रर्दशन एवं ज्ञापन देने को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में पार्टी की ही दो महिला नेत्री आपस मे भिड़ गई। दो नेत्रियों का यह विवाद जिले भर में चर्चा का विषय बन गया। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रचना नायक और किसान मोर्चा मंत्री नैना शर्मा में आपस मे जमकर मुहवाद हुआ। कार्यक्रम में आगे बैठने को लेकर हुये विवाद में नैना शर्मा ने महिला मोर्चा अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि इस आयोजन में महिलाओं को पैसे देकर भीड़ बढ़ाने के लिये लाई है। नैना शर्मा का कहना था कि रचना नायक ने उनको अपशब्द कहे एवं इस आयोजन में पैसे दे कर महिलाओं को लाने की धौस दी।
कलेक्ट्रेट के सामने बीच रोड पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। दोनो नेत्रियों ने एक दूसरे पर तमाम आरोप प्रत्यारोप लगाये।भाजपा कार्यकर्ता एवं साथ आईं अन्य भाजापा नेत्रीयों ने मामले को सुल्टाया ।