महिला अपनी बीमार बेटी को लेकर दर दर भटक रही है. सरायमीर थाने की पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. बता दें कि मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना निवासी दरक्शा परवीन का आरोप है कि उसकी शादी वर्ष 2009 में सरायमीर थाना क्षेत्र के राजापुर सिकरौर गांव निवासी अशहद शेख से हुई थी. पति चाहता था कि उसे बेटा हो लेकिन उसकी दो पुत्रियां हुई. इससे नाराज होकर पति ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया. कुछ दिन बाद उसे बच्चियों के साथ घर से निकाल दिया. तब से वह मायके में रहती है.
पति के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने घरेलू हिंसा व भरण पोषण का दावा किया. इस मामले में उसके पति के खिलाफ कई बार वारंट हुआ लेकिन पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश नहीं किया. उसके बेटी को किडनी की गंभीर बीमारी है. उसका उपचार चल रहा है, आपरेशन के लिए 4 लाख का खर्च बताया जा रहा है. उसके पास दवा के लिए पैसा नहीं है तो आपरेशन कैसे कराए. पति ने आज तक एक रूपये खर्च नहीं दिया है. पुलिस भी न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करा रही. पीड़िता का दर्द सुनने के बाद एसपी ने न्याय का भरोसा दिया और एसओ को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया