गदरपुर।। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने धार्मिक स्थलों में एक़त्र के लिए प्रतिबन्ध लगाया है। प्रशासन के आदेश के बाद भी बुधवार को रामजीवनपुर न0 2 मेें कुछ लोगों द्वारा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) का पालन न करते हुए नमाज पढ़ी जा रही थी व लाउडस्पीकर की आवाज का तेज छोड़कर आवाज दें रहें थे।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह मौके पर पहुँचकर करीब 20 लोगों के खिलाफ कोविड- 19 सक्रमण में निर्गत लाकडाउन के आदेश का उल्लघन करने पर धारा 188/269/270 के तहत मुकदमा दर्ज कर थाने में लाया गया।
हाजी पुत्र मौ0 हुसैन, इरशाद पुत्र मौ0 हसन, फैज पुत्र जमीर, महबूब पुत्र साबिर, फरमान पुत्र फजले, मौ0 रिजवान पुत्र इब्राहिम, रिहान पुत्र फजले, मौ0 हनीफ पुत्र कादरबवश, गुल्फाम पुत्र शौकिन, शाकिर पुत्र हनीफ, सदाम पुत्र अल्ताफ, साबिर हुसैन पुत्र अल्ताफ, सफीकुर पुत्र सलीम, तौफीक पुत्र हबीब, सुईद पुत्र हबीब, मुस्तफा पुत्र अली मौहम्मद, शाहनबाज पुत्र रहीब बक्श, जाहिद हुसैन पुत्र अली मौहम्मद, नौशाद पुत्र नबाब हुसैन, रफीक पुत्र सददीक, साहिद पुत्र गौहर अली, इमरान हुसैन पुत्र मफूर अहमद के तहत मामल दर्ज किया।