डुप्लीकेट नेसकॉफी, शेंपू, मैगी मसाला, सिगरेट और हो गया आलआउट
Headline News
Loading...

Ads Area

डुप्लीकेट नेसकॉफी, शेंपू, मैगी मसाला, सिगरेट और हो गया आलआउट

कई नामी कंपनीयो के डुप्लीकेट सामन बेच रहा था कारोबारी हुआ गिरफ्तार
    इंदौर/मध्यप्रदेश।। क्राइम ब्रांच ने कारोबारी नौशाद उर्फ अब्दुल इकबाल को कॉफी, मैगी मसाला, चिकन मसाला, सिगरेट सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसने आल आउट, शेंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट रिफिल तक डुप्लीकेट बेचना स्वीकारा है. आरोपित गुजरात के कारोबारियों से सस्ते दाम पर नकली सामान खरीदकर खेरची और थोक दुकानदारों को सप्लाई करता था। उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, मिलावटखोरी और कापी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
   एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, कार्रवाई मिलावटी खाद्य वस्तु बेचने की सूचना पर की गई थी। नौशाद की पंढरीनाथ क्षेत्र में एमएल ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। वह नेस्ले, मैगी एवरेस्ट, गोदरेज, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एमसी जानसन, गोदरेज डेटाल जैसी ब्रांडेड कंपनियों से अनुबंध बताता था.आरोपित सूरत (गुजरात) से इन कंपनियों के डुप्लीकेट सामान खरीदकर शहर व ग्रामीण इलाके में सप्लाई करता था। उक्त सामान की पैकिंग, चिन्ह, स्टीकर हूबहू असली जैसे थे। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये कीमती माल जब्त कर गोदाम सील कर दिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वाशिंग पावडर, शैंपू, डिटर्जेंट, गुड नाइट, आल आउट, रैकेट वेंचर कंपनी के उत्पादन मार्टिन क्वाइल, डेटाल साबुन तक डुप्लीकेट बेचता था।

Post a Comment

0 Comments