गुवाहाटी/असम।। जिस तरह से चुनाव होते ही अचानक से ईवीएम मशीन गायब होकर बीजेपी नेताओं के पास पहुँच जाती है और जनता में अक्सर चर्चा का विषय बनती है। इसी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने असम के पथरकंडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाॅल की कार में ईवीएम मिलने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि इस तरह के अनैतिक कार्य बगैर गृह मंत्री अमित शाह के शह के बिना नहीं हो सकता है.
विकास उपाध्याय ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल के धुँआधार प्रचार से भाजपा के शीर्ष नेता भयभीत हो गए थे. यही वजह है कि हार के डर से अब भाजपा के लोग अपने आदतन गलत तरीके से जीत हासिल करने का रास्ता अख्तियार करने में लगे हैं. उन्होंने उक्त घटनाक्रम में चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की बात कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.