रामगढ़ वासियों के चेहरे की मुस्कान उस समय देखने लायक थी जब कुशलगढ़ की लोकप्रिय विधायिका महोदया रमिला हूरतीग खड़िया ने विधानसभा कुशलगढ़ के ग्राम पंचायत रामगढ़ में निर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन स्थानीय युवा सरपंच राकेश मईडा के सानिध्य में किया। रामगढ़ निवासी ना केवल मौके पर खड़िया द्वारा किये गए उद्घाटन के विडिओ बनाते देखे गए। क्षेत्रवासियों का कहना है कि रामगढ़ को कई सालों बाद सीसी सड़क के दर्शन नसीब हो सके है।
जानकारी अनुसार उद्घाटन के बाद विधायिका महोदया ने रामगढ़ कस्बे के स्थानीय लोगों ओर महिलाओं की समस्याओं को भी सुना। खड़िया ने क्षेत्रवासियों द्वारा बताई गई पेयजल की समस्या के समाधान के लिऐ बहुत जल्दी ही उसका समाधान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर स्थानीय उपसरपंच मुस्ताक मामू के नेतृत्व में नुरु चाचा, कालू भाई, रज्जाक चाचा उर्वेश मोहम्मद, मुस्तकीम मकरानी ओर अन्य ग्रामीणों ने विधायिका मेडम को अन्य समस्याओं से अवगत कराया, जिन्हें विधायिका महोदया द्वारा जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया गया। सुनवाई के पश्चात खड़िया प्राचीन महादेव मंदिर के दर्शन के लिए पहुंची।