वो दबंग राजपूत जो पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से भारत लाए ओर बनवा दिया मंदिर!
Headline News
Loading...

Ads Area

वो दबंग राजपूत जो पृथ्वीराज चौहान की अस्थियों को अफगानिस्तान से भारत लाए ओर बनवा दिया मंदिर!

पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां कहाँ रखी हुई हैं ?
Sher Singh Rana
    शेर सिंह राणा जन्म 17 मई 1976, उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था। वह शेर सिंह राणा ही है, जो अंतिम हिंदू सम्राट कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान की अफगानिस्तान के गजनी इलाके में रखी हुई अस्थियों को भारत ले कर आये है। 
Sher Singh Rana
शेर सिंह राणा ने क्यों की फूलन देवी की हत्या 
   शेर सिंह राणा ने फूलन देवी की हत्या की इस हत्या की वजह से राणा को पुलिस ने कोर्ट के आदेश से तिहाड़ जेल में बंद कर दिया था। 
Sher Singh Rana and Fulan Devi
तिहाड़ जेल से हो गए थे फरार 
    जेल से बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में शेर सिंह ने बताया कि जब वह फूलन देवी की हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे तभी वे भारत के सबसे नामी तिहाड़ जेल से 17 फरवरी 2004 को फरार हो गए थे।
Sher Singh Rana
अपनी जान को जोखिम में डाल कर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां भारत ले कर आए
  शेर सिंह ने बताया कि तिहाड़ जेल से फरार होने के बाद वह नेपाल, बांग्लादेश और दुबई के रास्ते होते हुए अफगानिस्तान पहुंचे। 
Sher Singh Rana
   जहां पर उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल कर अफगानिस्तान के गजनी से हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की रखी हुई अस्थियां 2005 में भारत ले आए।
Sher Singh Rana
पृथ्वीराज चौहान का बनवाया है मंदिर 
   आपको बताते चले की इस पूरी घटना का बाकायदा राणा ने वीडियो भी बनाया था। राणा की राष्ट्रभक्ति का आप अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि राणा ने अपनी मां की मदद से गाजियाबाद के पिलखुआ में पृथ्वीराज चौहान का मंदिर भी बनवाया है, जहां पर उनकी अस्थियां आज भी रखी हुई है।

Post a Comment

0 Comments