ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगो को रोंदा 6 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल
Headline News
Loading...

Ads Area

ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगो को रोंदा 6 की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

रतलाम-सातरुंडा चौराहे पर हुई दुर्घटना
सातरुंडा की सड़क हुई लहु लुहान
बड़ सकता है ‌मौत का आंकड़ा
Satrunda Truck Accident
  रतलाम/मध्य प्रदेश।। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सातरुंडा चौराहे पर तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रोंद दिया। 
Satrunda Truck Accident
Satrunda Truck Accident
  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक आए एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगो को इतनी जोरदार टक्कर मारी की मौके पर ही 6 लोगो ने दम तोड़ दिया। 
Satrunda Truck Accident
  वही मौतों की संख्या में बढ़ोतरी का भी अनुमान लगाया जा रहा है, जानकारों का कहना है कि एक दर्जन से अधिक लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 
Satrunda Truck Accident
  वही इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायलों के इलाज के दौरान मौत की संख्या और बढ़ सकती है। घटना की सूचना मिलने के बाद बिलपांक थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। 
Satrunda Truck Accident
  राजस्थान के सीमावर्ती सातरुंडा में यह बड़ा हादसा हुआं है। तेज रफ्तार ट्रक ने एक दर्जन वाहनों को रोंदा वही इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगो की मौत की खबर है। 
Satrunda Truck Accident
  जानकारों का कहना है कि मौके पर एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुएं है। बतादे कि सातरुंडा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आता है। 
Satrunda Truck Accident
Satrunda Truck Accident
  सातरुंडा स्थानीय लोगों व बिलपांक पुलिस ने घायलों को ईलाज के लिए रतलाम अस्पताल व मेंडीकल कॉलेज पंहुचाया, घायल व सभी मृतक घटना से पूर्व सड़क के किनारे बैठे थे। 

Post a Comment

0 Comments