महापौर के द्वारा पार्षदों की बेंगलुरु यात्रा के विरोध में भाजपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

महापौर के द्वारा पार्षदों की बेंगलुरु यात्रा के विरोध में भाजपा ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

  जयपुर/राजस्थान।। नगर निगम हेरिटेज महापौर के द्वारा पार्षदों को लुभाने के लिए बेंगलुरु यात्रा के विरोध में आज भाजपा के पार्षदों ने सिविल लाइन जोन कार्यालय पर धरना देकर जोन उपायुक्त नीरज जी तवर को हेरिटेज आयुक्त विश्राम जी मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा। 
 
  वार्ड 34 के पार्षद सुभाष व्यास ने बताया नगर निगम हेरिटेज में न साधारण सभा हो रही है न समितियां बनी है और ना ही बजट पर कोई चर्चा की कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा ठेकेदारों का भुगतान रुका हुआ है। आज भी EON कंपनी ने भुगतान की वजह से लाइट का मेंटेनेंस बंद कर रखा है, विकास कार्य सारे ठप पड़े हुए है।
  आज धरने में जयपुर शहर उपाध्यक्ष रवि जी शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार जी शर्मा पार्षद रेखा जी राठौड़ अंशु जी शर्मा धीरज जी शर्मा मंजू राकेश जी बागड़ा हेमेंद्र जी शर्मा रवि जी सैनी राहुल शर्मा राजेश कुमावत पूर्व पार्षद रमेश जी गुर्जर उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments