विधायक बोले शराब कैसे बंद होगी? ठेकेदार तो मैं ही हूं
Headline News
Loading...

Ads Area

विधायक बोले शराब कैसे बंद होगी? ठेकेदार तो मैं ही हूं

   मुरैना/मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की महिलाएं जब शराब बिक्री की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची तो विधायक की बात सुनकर सभी महिलाएं अवाक रह गई। दरअसल विधायक बोले कि शराब कैसे बंद होगी? ठेकेदार तो मैं ही हूं। विधायक और महिलाओं के बीच चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
 
  जानकारी के अनुसार सांकरा गांव की महिला गांव के शराब ठेकेदार की शिकायत लेकर जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिकरवार के पास पहुंची थी। विधायक ने कहा कि शराब बंद नहीं होगी ठेकेदार तो हम ही हैं। जब महिलाओं से विधायक ने कहा कि ठेकेदार तो मैं ही हूं, तो महिलाओं ने कहा यह कौन सी बात है? आप ठेकेदार हो तो शराब घर बैठकर पिलाएं और मार हम खाएं और फिर हम अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएंगे?
 महिलाओं की बात सुनकर भाजपा विधायक सूबेदार पहले तो सोच में पड़ गए। विधायक से महिलाओं ने जमकर सवाल जवाब किए। सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार ने कहा शराब बंद नहीं होगी ठेकेदार तो मैं ही हूं।

Post a Comment

0 Comments