महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर बेटी देखने आए युवक के साथ फरार हो गई
पुलिस कर रही तलाश
मालदा/पश्चिम बंगाल।। पश्चिम बंगाल के मालदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक अपनी शादी के लिए लड़की देखने गया था लेकिन वहा युवक को वह लड़की पसंद नहीं आई, इस दौरान बेटी की देख-रेख कर रही उसकी मां पर लड़के का दिल आ गया। फिर बाद में वह लड़की की मां को लेकर फरार हो गया।
वही इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना 25 मार्च को मालदा के गजोल थाना क्षेत्र करकच पंचायत के इचाहार गांव में हुई थी। महिला के पति गजोल ने अपनी पत्नी को कई जगह पर तलाश किया। मगर, उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। गजोल का कहना है कि उसकी बेटी शादी के योग्य है, मैं उसके लिए वर तलाश रहा था।
25 मार्च को एक युवक शादी के लिए बेटी देखने आया। मगर वह मेरी पत्नी को लेकर फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर बेटी देखने आए युवक के साथ फरार हो गई। स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी।