बिजली की दरों में बढ़ोतरी व पानी की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
Headline News
Loading...

Ads Area

बिजली की दरों में बढ़ोतरी व पानी की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

  उदयपुर/राजस्थान।। जिले के भिंडर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोतरी एवं पानी की किल्लत को लेकर राज्यव्यापी प्रदर्शन के तहत भिंडर उपखंड कार्यालय पर भाजपा भिंडर मंडल, भिंडर ग्रामीण मंडल, केरेश्वर मंडल एवं कानोड़ मंडल द्वारा बढी हुई बिजली दरों एवं पानी की अव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
 
  वही मौके पर विरोध प्रदर्शन करते हुए भीण्डर मण्डल प्रभारी, अनिल शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। बतादे कि ज्ञापन में बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने एवं पानी की सुचारू व्यवस्था की मांग की गई है।
  इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, विस्तारक धूलेश्वर मीणा, भिंडर नगर मंडल अध्यक्ष मुरली मनोहर तिवारी, भिंडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली एवं केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट तथा पार्षद सुरेश कंठालिया, पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास, सरपंच बाबूलाल जी, महामंत्री चमन लाल सोनी, चंपेश मेनारिया, ललित सिंह शक्तावत, महिला मोर्चा की बसंती देवी मीणा, ममता चौबीसा, युवा मोर्चा के राहुल जैन, जितेंद्र सिंह शक्तावत, दिनेश व्यास, महावीर वया, ओम प्रकाश व्यास, मांगीलाल मेघवाल, नंदलाल व्यास, बगदीराम मीणा, पूर्व सरपंच नाना लाल मीणा, विकास सुथार, सवाईलाल लखावत, इंद्रलाल फांदोत, हीरालाल पंड्या, विनोद मौर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments